पैरेंट्स की ये गलती बच्चों को बना सकती है गूंगा

बच्चे बड़ों के साथ रहकर चलना और बोलना सीखते हैं, वहीं कुछ बच्चों को बोलने में काफी समय लग जाता है 

आपका बच्चा अगर अजीब सी आवाजे निकाल रहा है और कुछ बोल नहीं पा रहा है तो ये  स्पीच डिले की शुरुआत हो सकती है

18 महीने या उससे बड़े बच्चे मम्मा-पापा बोलने लगते हैं और 2 साल की उम्र तक 25 शब्द नहीं बोल पाते 

वहीं ये बच्चे 3 साल होने के बाद अगर 200 शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं तो ये स्पीच डिले की परेशानी से गुजर रहे हैं 

बच्चे के रोने पर आप अगर उन्हें फोन पकड़ा देते हैं तो उनकी लैग्वेंज डेवलेपमेंट नहीं हो पाएगी

क्योंकि किसी भी लैग्वेंज के डेवलेपमेंट के लिए आसपास के एनवायरमेंट महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

ऐसे में बच्चों को खाने-पीने के दौरान ज्यादा वक्त फोन या टैब देने से बचें, इससे उन्हें  स्पीच डिले की परेशानी हो सकती है