IPL से इस खिलाड़ी ने कमाया सबसे ज्यादा पैसा, धोनी-कोहली भी पीछे छूट
इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है.
पिछले साल की तरह इस साल भी 10 टीमें खेलती नजर आएंगी.
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ियों को शोहरत, पैसा सब की बरकत मिलती है
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ियों को शोहरत, पैसा सब की बरकत मिलती है
रोहित शर्मा (2008 से 2023)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कमाई आईपीएल में लगभग 178 करोड़ रुपये है.
एमएस धोनी (2008 से 2023)
एमएस धोनी आईपीएल से लगभग 176 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.
विराट कोहली (2008 से 2023)
विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 173 करोड़ रुपये की कर चुके है.
सुरेश रैना (2008 से 2021)
सुरेश रैना ने आईपीएल से अबतक 110 करोड़ रुपये की कमाई की है.
रवींद्र जडेजा (2008 से 2023)
उनकी आईपीएल में कमाई कुल मिलाकर 107 करोड़ रुपये है
एबी डिविलियर्स (2008-2021)
एबी डिविलियर्स 102 करोड़ की रुपये की कमाई के साथ आईपीएल से विदा हुए थे.
गौतम गंभीर (2008-2018)
गौतम गंभीर ने 2018 में संन्यास लेने से पहले तक आईपीएल में 94 करोड़ रुपये कमाए है.
शिखर धवन (2008-2023)
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की आईपीएल की लगभग इनकम 91 करोड़ रुपए है.
दिनेश कार्तिक (2008-2023)
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की आईपीएल की लगभग इनकम 91 करोड़ रुपए है.