भूत की वजह से कई साल बंद रहा ये रेलवे स्टेशन!

भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां लोग जाने से डरते हैं। आइए जानते हैं उस स्टेशन के बारे में।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन सबसे भूतिया स्टेशनों में गिना जाता है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पास स्थित नैनी जेल में कई भारतीयों की मौत हो गई थी।

स्टेशन के पास आत्माएं भटकती रहती हैं और रात में यहां रोने की आवाजें सुनाई देती हैं।

मुंबई में स्थित मुलुंड स्टेशन भी देश के भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है।

लोगों का दावा है कि शाम के बाद अक्सर यहां चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं।

आंध्र प्रदेश का चित्तूर रेलवे स्टेशन भी बेहद डरावना स्टेशन है, यहां कई अजीबोगरीब घटनाएं घट चुकी हैं।

बरोग रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है। इसे डरावना और भूतिया माना जाता है।