मिनटों में लड़का से लड़की बना देगी ये तकनीक!

वैज्ञानिकों की टीम क्रोमोसोम्स के डीएनए में बदलाव करने में सफल हो गई है, जिसकी वजह से अब अब नर (पुरुष ) को मादा (औरत) बनाना चुटकी का काम हो गया है

वैज्ञानिकों ने क्रोमोसोम से छह छोटे कणों को हटाकर नर भ्रूण को मादा में बदल दिया, वैज्ञानिकों ने क्रोमोसोम्स के साथ ऐसा प्रयोग किया, जिससे एक नर चूहा मादा बन गया

बस ये काम तब करना है जब भ्रूण शुरुआती दौर में विकसित हो रहा हो, वैज्ञानिकों के इस उपलब्धि से उन देशों को फायदा होगा जहां पर लिंग संतुलन करना हो

एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि Y Chromosomes के कुछ छोटे कणों को हटा देने से नर जीव मादा बन जाता है,इन छोटे कणों को माइक्रोआरएनए (mircoRNAs) कहते हैं

यह स्टडी हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकाशित हुई है,इसमें बताया गया है कि कैसे कुछ खास जीन्स को माइक्रोआरएनए से हटाते ही नर चूहा मादा में बदल गया,अब नर (पुरुष ) को मादा (औरत) बनाना चुटकी का काम हो गया है

यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रेनाडा में जेनेटिक्स के प्रोफेसर और इस स्टडी के सह-लेखक राफेल जिमिनेज ने कहा कि हमें अपनी स्टडी के रिजल्ट पर भरोसा ही नहीं हो रहा है, इसके जरिए भविष्य में मन मुताबिक बच्चों का लिंग तय कर सकते हैं