भारत के बीचोंबीच बसा है यह गांव
भारत 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से बना हुआ एक संघ है
भौगोलिक दृष्टि से भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का केंद्र बिंदू या सेंटर प्वाइंट कहां है?
एमपी के कटनी जिले की मनोहरग्राम के अंतर्गत करौंदी गांव को भारत का केन्द्र बिंदू कहा जाता है
भारत के आठ राज्यों से गुजरने वाली कर्क रेखा इसी गांव से गुजरती है
साल 1956 में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के संस्थापक एसपी चक्रवर्ती की अगुवाई में इस जगह की खोज हुई थी
विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों में बसे इस गांव को इसी खासियत की वजह से देश का दिल भी कहते हैं