दुनिया के वो देश... जहां नहीं है एक भी मस्जिद

दुनिया में लगभग हर देश में मंदिर और मस्जिद होते हैं,लेकिन 8 ऐसे भी देश हैं, जहां एक भी मस्जिद नहीं है

मोनैकोः  यूरोप का एक छोटा सा देश, जहां चर्च के अलावा कोई दूसरा धार्मिक स्थल नहीं है

वैटिकन सिटीः 44 हेक्टेयर में फैला दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां एक चर्च के अलावा कोई भी धार्मिक स्थल मौजूद नहीं है

उरुग्वेः दक्षिण अमेरिका में एक छोटा सा देश,जहां एक भी मस्जिद नहीं है.

साओ टॉम एंड प्रिंसिपीः मध्य अफ्रीका का एक छोटा सा देश, जहां बहुत कम मु्स्लिम रहते हैं, जिसके कारण यहां एक भी मस्जिद नहीं है.

इस्तोनियाः इस देश में मुस्लिमों की आबादी बहुत कम है इसलिए यहां एक भी मस्जिद नहीं है. हालांकि नमाज के लिए यहां एक इस्लामिक कल्चर सेंटर बनाया गया है

स्लोवाकियाः इस देश में एक भी मुस्लिम नहीं रहता, जिस कारण यहां एक भी मस्जिद नहीं है.

सैन मैरीनोः इस देश की लगभग पूरी आबादी कैथोलिक ईसाइयों की है. यहां एक भी मुस्लिम नहीं है, जिस कारण यहां मस्जिद होने का सवाल नहीं है.

भूटानः मुसलमानों की आबादी कम होने के कारण यहां एक भी मस्जिद नहीं है, हालांकि मुस्लिम समुदाय मस्जिद बनाने को लेकर लगातार मांग कर रहा है