1 लाख लगाने वालों को मिले 8 करोड़, घर बैठे-बैठे

शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही तूफानी तेजी देखने को मिली

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो ये एग्जिट पोल के अनुमान के बाद की तेजी रही और अगर अनुमान हकीकत में तब्दील होते हैं

तो फिर मंगलवार को चुनावी नतीजे वाले दिन फिर बाजार नई बुलंदियां छूता नजर आएगा

ऐसा इसलिए मोदी 2.0 के दौरान करोड़पति शेयरों की लिस्ट में पहले नंबर पर 84,604% की बढ़त के साथ डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक रहा

बीते 30 मई 2019 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1.03 रुपये थी, जो 31 मई, 2024 को 872.45 रुपये पर पहुंच गई

यानी 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम पांच साल में 8.47 करोड़ रुपये हो गई

इस बीच Modi 3.0 में 13 खास शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी, दरअसल, ये ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है