यहां बिना रेलवे ट्रेक दौड़ती है ट्रेन

ये रेलगाड़ियां कारों और बसों की तरह डामर वाली सड़कों पर चलती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी ट्रेन कहां होगी?

साल 2019 में पहली बार चीन के सिचुआन प्रांत के यिबिन में वर्चुअल ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन लॉन्च की गई थी।

स्टील की पटरियों के बजाय, ये ट्राम-बस-हाइब्रिड सफेद रंग वाले डामर ट्रैक पर चलते हैं।

वैसे तो यह ट्रेन बिना ड्राइवर के चलती है, लेकिन हादसे से बचने के लिए ड्राइवर इसमें बैठा रहता है।

अगर ट्रेन की स्पीड की बात करें तो यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

32 मीटर लंबी इस ट्रेन में 3 बोगियां हैं, जो 300 लोगों को ले जाने में सक्षम हैं।

लेकिन जरूरत पड़ने पर इसमें 2 बोगियां और जोड़ी जा सकती हैं। 500 लोग आराम से सफर कर सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रेन पेट्रोल-डीजल या बिजली से नहीं चलती है।

यह लिथियम-टाइटेनेट बैटरी से चलती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

3 से 5 किलोमीटर के सफर के लिए इसे रिचार्ज करने में सिर्फ 30 सेकंड का समय लगता है।