RAU के IAS कोचिंग सेंटर के हादसे से ठीक पहले का  Video  वायरल

Credit: Goggle

दिल्ली में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत हो गई।

हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर की खस्ता हालत देखी जा सकती है।

सड़क पर कमर तक पानी भरा हुआ है। इतना पानी है कि बाइक और स्कूटर लगभग डूब रहे हैं।

वायरल वीडियो में RAU के IAS कोचिंग सेंटर का एंट्री गेट बंद नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर के कुछ स्टाफ को घर जाना था, इसलिए एंट्री गेट खोला गया था।

गेट खुलते ही सड़क पर जमा पानी तेज बहाव के साथ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा।

बिल्डिंग के बेसमेंट में RAU के IAS स्टडी सर्किल ने अपनी लाइब्रेरी बनाई थी। इसी वजह से बेसमेंट में इतने सारे छात्र मौजूद थे। आप भी देखिए ये वीडियो... Source Twitter

EIOKVDbFF_ta8Hyr

EIOKVDbFF_ta8Hyr