मात्र 5 हजार में घूमें ये 8 देश, सबसे सस्ती विदेश यात्रा
मलेशिया भारतीय पर्यटकों को ई-वीजा भी देता है जिसकी कीमत 3500 रुपए है, हालांकि ये कुछ कारणों से बढ़ भी सकती है
मालदीव ने भारतीय पर्यटकों के लिए 90 दिनों के लिए मुफ्त वीजा किया हुआ है, इससे ज्यादा रुकने पर आपको 3733 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा
इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित एक खूबसूरत देश है, यहाँ भारतीय पर्यटकों को केवल लगभग 2715 रुपए का वीजा शुल्क देना पड़ता है
सिंगापुर इमिग्रेंट ऑथोरिटी द्वारा भारतीय पर्यटकों को 1831 रुपए की कीमत के साथ नॉन रिफंडेबल ई वीजा देता है
वियतनाम भारतीयों के लिए सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है यह देश भारतीय पर्यटकों को 2078 रुपए शुल्क के साथ ई-वीजा की सुविधा देता है
श्रीलंका जाने के लिए पर्यटकों को डबल एंट्री के साथ टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ता है, जिसकी फीस 1662 रुपए है
भारतीय पर्यटकों को सस्टेनेबल डेवलपमेंट के रूप में भूटान इमिग्रेशन ऑथोरिटी को 1200 रुपए प्रति रात देना पड़ता है
थाईलैंड में घूमने के लिए भारतीय पर्यटकों को करीबन 4681 रुपए का देना पड़ता है