AC से निकलने वाला पानी है कीमती, जानिए फायदे

गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस दौरान कई लोगों ने एसी चलाना भी शुरू कर दिया है.  

एसी ठंडी हवा देने के साथ-साथ पानी भी निकालता है। अक्सर यह पानी यूं ही बर्बाद हो जाता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है।

एसी चलाने के दौरान उससे निकलने वाले पानी को आप बाल्टी या बड़ी बोतल में स्टोर कर सकते हैं।

इसके बाद इसका उपयोग सफाई आदि के लिए किया जा सकता है।

यूजर्स चाहें तो एसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कपड़े आदि धोने के लिए भी कर सकते हैं।

इसके अलावा यह बर्तन धोने में भी काम आता है।

एसी से निकलने वाला पानी बहुत साफ होता है और इसे कूलर आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

आमतौर पर कूलर में बोरिंग का पानी डाला जाता है, जिससे कूलर का मैकेनिज्म जंग खा जाता है और जल्दी खराब हो जाता है।