अमेरिका ने ये क्या बवाल चीज बना दी…

आपने हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्में तो जरूर देखी होंगी जहां दूसरे ग्रह से आए प्रीडेटर आग उगलकर सामने पड़ने वाली हर चीज को जलाकर राख कर देते हैं

लेकिन अब ये सिर्फ फिल्मों तक की बात नहीं है, अमेरिका की लैब में एक ऐसा ही डॉगी रोबोट तैयार किया गया है, जो आग उगलता है

दरअसल, इस रोबोट को अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया है और इसे थर्मोनेटर नाम दिया गया है, थर्मोनेटर फ्लेमथ्रोवर से लैस है जो 30 फुट लंबी आग की लपटें फेंक सकता है

इस डॉगी रोबोट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह आग उगलता दिखाई दे रहा है

वीडियो में, रोबोट को रात के समय लक्ष्य को ट्रैक करने के लिए लेजर लाइट का उपयोग करते हुए और आग की लपटें फेंकते हुए देखा जा सकता है

रोबोडॉगी अंधेरे में लेजर बीम की मदद से लक्ष्य को निशाना बनाकर आगे बढ़ता है और अचानक आग की लपटें फेंकना शुरू कर सकता है इसे देखकर ड्रैगन जैसा दृश्य उपस्थित होता है

ये रोबोडॉगी उछलने में भी सक्षम है, हालाँकि यूजर्स इसे स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं

कंपनी ने बताया है कि ये रोबोट डिलीवरी के लिए उपलब्ध है, कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 9420 डॉलर (लगभग 7.84 लाख) रुपये बताई गई है