DINKs कपल किसे कहते हैं और क्यों बढ़ रहा है इसका चलन?

Credit: Goggle

भारत समेत दुनियाभर में कई कपल हैं जो इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि DINKs कपल क्या होते हैं?

DINKs कपल में ऐसे कपल शामिल होते हैं, जो काम भी करते हैं और पैसे भी कमाते हैं, लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं होते।

कपल पहले अपने सपने पूरे करना पसंद करते हैं, उसके बाद ही वे फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचते हैं।

ज्यादातर कपल अपनी कमाई का पैसा अपने शौक, घूमने-फिरने और खुद की देखभाल में लगाना चाहते हैं।

DINKs कपल के तहत कुछ लोग बच्चों की जिम्मेदारियों के बिना ही अपना जीवन जीना पसंद करते हैं।

DINK कपल बच्चों, समाज और परिवार की परवाह नहीं करते, उन्हें सिर्फ आर्थिक आजादी की परवाह होती है।

जब भी DINKs कपल के बीच झगड़े होते हैं, तो वे हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं।