ईशा अंबानी ने अब क्या बड़ा काम कर दिया?
रिलायंस रीटेल तेजी से अपनी दुकाने बढ़ाने की योजना बना रही है.
इस योजना में metro cash & carry अप्रैल-जून की तिमाही में 30 नई दुकान खोली है.
दरअसल, 2022 दिंसबर में Reliance Retail ने 2,850 करोड़ में metro cash & carry खरीदा था.
Reliance Retail के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के 180 शहरों में 200 से ज्यादा metro cash & carry की दुकानें हो गई हैं.
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमेटेड में कार्यकारी लीडरशिप टीमों का हिस्सा हैं.
यह योजना भारत के ग्राहकों की जरुरत को पूरा करने में मदद करेगा.
इनमें बिजनेसमैन छोटे दुकानदार, और आम ग्राहक शामिल हैं.
इस रणनीति से कंपनी में मुनाफा के साथ भारत में रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी.