चीन सरकार जेंडर इक्वालिटी या लैंगिक समानता का दावा करती रही है, हालांकि सच्चाई इससे उलट है
वैसे तो चीन में महिलाओं के कामकाज करने पर कोई मनाही नहीं है, लेकिन वर्कप्लेस पर उनके साथ अच्छा सलूक नहीं होता
हालाँकि, यहाँ की महिलाओं की मानें तो इंटरव्यू के दौरान भी अमूमन असहज करने वाले और आपत्तिजनक सवाल पूछे जाते हैं
दरअसल, चीन की सवाल-जवाब की मशहूर वेबसाइट जिहू पर कई महिलाओं ने दर्द बयां किया कि नौकरी देने के पहले उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया
एक महिला ने बताया, 'इंटरव्यू तक सब ठीक रहा, लेकिन जब नौकरी जॉइन करने से पहले हेल्थ चेक-अप का नोटिस मिला, तो मैंने देखा कि उसमें प्रेग्नेंसी टेस्ट भी शामिल है, मुझे बहुत गुस्सा आया
वहीँ, एक सर्वे में 60 फ़ीसदी चीनी महिलाओं ने कहा था कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान उनसे वैवाहिक स्थिति और मां बनने संबंधी जानकारियां मांगी गईं
वहीँ, बीजिंग स्थित महिला अधिकार संगठन इक्वैलिटी का कहना है कि देश में महिलाओं को लेकर अब भी रूढ़िवादी सोच ही है
और सबसे ख़राब बात यह है कि पढ़ा-लिखा और जागरूक माना जाने वाला तबका भी इस सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं दिखता