डेंगू वाला मच्छर कैसा होता है, कैसा दिखता है
डेंगू बुखार चढ़ाने वाला मादा एडीज एजिप्टी मच्छर छोटा और गहरे रंग का होता है
इसकी पहचान आप इसके पैरों के चारों ओर सफेद बैंड और उसके शरीर पर तराजू की तरह दिखने वाले एक चांदी जैसे सफेद पैटर्न को देखकर कर सकते हैं
डेंगू वाले मच्छर की टांगें ज्यादा खुली हुई नहीं होती हैं और न ही यह ज्यादा ऊपर तक उड़ पाता है, इसलिए आमतौर पर यह टखनों और कोहनी पर काटता है
डेंगू मच्छरों की ये प्रजाति सूरज उगने के बाद लगभग दो घंटे और शान ढलने से कई घंटे पहले सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है
मादा एडीज एजिप्टी मच्छर की उम्र तकरीबन एक महीना होती है,यह अपने जीवन काल में पांच सौ से एक हजार तक मच्छर पैदा करती है