जब बूढ़े हो जाते हैं सेना में घोड़े उनका क्या किया जाता है
सेना में घोड़े का इस्तेमाल कई प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है
जहा कोई गाड़ी नहीं पहुंच पाती है वहां घोड़े के माध्यम से सामान पहुंचाया जाता है
पर क्या आप जानते हैं कि सेना के बूढ़े घोड़ों को क्या किया जाता है
सोना के घोड़े को रिटायरमेंट के बाद उन्हें उत्तराखंड के मपुर भेज दिया जाता है, ताकी वहां वो घोड़े आराम कर सकें
वहां उन घोड़े का विशेष ध्यान रखा जाता है,सेना के बूढ़े घोड़ों को कई कार्यो में भी इस्तेमाल किया जाता है
ये घोड़े अनेक प्रकार के यातायात के लिए उपयोग होते हैं,सेना के घोड़े अक्सर अनुभवी, समझदार और स्थिर होते हैं
जो सेना को उनकी जरूरतों के हिसाब से मदद करते हैं