'चिन टपाक डम डम' का क्या है मतलब? जानिए

कच्‍चा बादाम और मोए-मोए के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नई लाइन चर्चा में है वो है 'चिन टपाक डम डम'

यह लाइन कार्टून शो 'छोटा भीम' की है. इस शो में एक कैरेक्‍टर है जो इस लाइन का बार-बार इस्‍तेमाल करता है

'छोटा भीम' कार्टून शो विलेन टाकिया 'चिन टपाक डम डम' डायलाग बोलता है,वह जेल में बंद है और जादू करता है

जेल में बंद विलेन टाकिया 'चिन टपाक डम डम' डायलाॅग का इस्‍तेमाल तब करता है जब वो जादू करता है

टाकिया का यह सीन 'ओल्ड एनिमीज़' एपिसोड का था,यह इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ कि ट्रेंड करने लगा

सोशल मीडिया यूजर्स इसका मतलब ढूंढ रहे हैं जब‍कि इसका कोई मतलब नहीं है, यह हास्‍य पैदा करने वाली लाइन मात्र है

दावा किया गया है कि यह लाइन किशोर कुमार की फ‍िल्‍म से आई. 'चिन टपाक डम डम' लाइन का इस्‍तेमाल किशोर कुमार ने फ‍िल्‍म लड़का-लड़की (1966) में किया था. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है