क्या आपका वॉट्सऐप भी बदल गया है? दरअसल, कंपनी ने Android यूजर्स के लिए WhatsApp के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है.
इस अपडेट का iOS यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने Android वर्जन के लुक को काफी हद तक iOS वर्जन जैसा ही कर दिया है
कंपनी इस फीचर को सितंबर 2023 से ही बीटा वर्जन में टेस्ट कर रही थी. आइए जानते हैं नए इंटरफेस में क्या कुछ खास है.
लेटेस्ट अपडेट के बाद स्टेटस बार ऊपर से नीचे आ गया है, जो WhatsApp iOS वर्जन की तरह है.
यहां आपको अब तीन नहीं चार टैब्स नजर आएंगे. जहां पहले यूजर्स को सिर्फ चैट, अपडेट्स (स्टेटस) और कॉल का ऑप्शन दिखता था
यूजर्स को चैट, अपडेट्स (स्टेटस और चैनल), कम्युनिटी और कॉल का ऑप्शन दिखेगा. कंपनी ने हर टैब के लिए एक आइकन जोड़ा है.
यूजर्स को चैट, अपडेट्स (स्टेटस और चैनल), कम्युनिटी और कॉल का ऑप्शन दिखेगा. कंपनी ने हर टैब के लिए एक आइकन जोड़ा है.
वॉट्सऐप ने मैसेज दिखने के तरीके में भी बदलाव किया है. मेन स्क्रीन सभी चैट्स को एक लिस्ट में दिखाती है
आर्काइव मैसेज सबसे ऊपर होते हैं. आर्काइव के नीचे यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सभी मैसेज, अनरीड मैसेज और ग्रुप मैसेज का विकल्प मिलेगा.