WhatsApp चलाने वाले ये गलती बिल्कुल ना करें, लुट जाएगी आपकी कमाई
WhatsApp की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है, लेकिन कभी - कभी इससे आपको मुश्किलें भी हो सकती है।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से साइबर फ्रॉड में एक शख्स ने 1 करोड़ रुपये गंवा दिए। दरअसल, उस शख्स को एक WhatsApp Group में जोड़ा गया, जिसमे 150 लोग थे।
इस Group में ऑफलाइन इनवेस्टमेंट रिसर्च और शेयर मार्केटिंग से संबंधित टिप्स दिए जाते थे।
शख्स ने बताया कि उसका भारोसा जीतने के बाद, उसे शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट के कुछ टिप्स दिए गए।
पुलिस ने बताया कि विक्टिम ने जनवरी में 50 हजार रुपये लगाए। लेकिन पैसे वापस नहीं मिले।
इन रुपये को निकालने के समय स्कैमर्स ने विक्टिम से और पैसे की डिमांड की। जिसके बाद विक्टिम ने टोटल 1.13 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट की।
पुलिस की जांच में पता चला कि यह खेल करीब 55 दिनों तक चला। प्रूफ के तौर पर सभी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन हुई थे।
विक्टिम को इनवेस्टमेंट में कुल प्रोफिट करीब 7.4 करोड़ रुपये दिखाया गया था।