जब दिल्ली में पानी की किल्लत से प्यासे रह गए थे अटल जी
इस समय दिल्ली में पानी की काफी ज्यादा किल्लत चल रही है।
लेकिन ऐसा दिल्ली में पहली बार नहीं हुआ है।
ऐसा ही हाल 1958 में भी हुआ था।
उस समय 18 अगस्त 1958 को लोकसभा में अटल विहारी वाजपेयी उस समय सरकार को पानी की किल्लत पर घेरते हुए कहा था,
“दिल्ली के 20 लाख लोग को पिछले 18 घंटे से बिना पानी के ही तड़प रहे हैं।
नदी की धारा आज बदल गई है, आज लोगों को जिंदा रखने के लिए पानी नहीं है।
दिल्ली के लोगों के सामने एक भयंकर संकट पैदा हो गया है।
ये हालात आ गए है कि सरकार लोगों को पीने का पानी भी नहीं दे सकती है।
यदि सरकार में थोड़ी लज्जा होती तो वो चुल्लू भर पानी ले और डूबकर मर जाए,
लेकिन आज शायद दिल्ली में चुल्लू भर पानी भी नहीं है,
इसलिए मैं ऐसा नहीं कह सकता.. मैंने सवेरे से पानी नहीं पिया है इसलिए मैं अब इससे ज्यादा भाषण नहीं दे सकता, धन्यवाद..”
बता दें कि भाषण उन्होंने 18 Aug 1958 लोकसभा में दिया था।