कब होगी आपकी मौत? AI बताएगा तारीख और समय !

कई बातें ऐसी होती हैं जिनके बारे में इंसान को ना पता चले तभी अच्छा रहता है, इसी में एक अपनी मौत का समय भी है

अगर किसी को मौत का समय पता चला जाए तो उसके लिए जिंदगी एक बोझ बन जाएगी

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतनी तरक्की कर रहा है कि वैज्ञानिकों को दावा है कि तकनीक के जरिए इंसान की मौत का वक्त भी बताया जा सकता है

वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल प्रेडिक्ट डेथ ऑफ पर्सन मॉडल बनाया है, दावा है कि किसी इंसान के बारे में जानकारी लेकर यह उसकी मौत के बारे में सटीक जानकारी दे सकता है

नेचर कंप्यूटेशन साइंस ऑनलाइन जर्नल में प्रकाशित लेख के मुताबिक डेमनार्क और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इस प्रोजेक्ट पर काम किया है। वैज्ञानिकों ने एआई मशीन तैयार की है जो कि व्यक्ति के मौत का समय बताने में सक्षम है

जानकारी के मुताबिक इस एआई मॉडल का नाम Life2vec है, इसके लिए 60 लाख डेनमार्क के लोगों का डेटा इस्तेमाल किया गया

जिन लोगों का डेटा लिया गया उसमें जन्म की तिथि, शिक्षा, हाउसिंग और स्वास्थ्य, सैलरी और अन्य जानकारियों डाली गई। इसी की बुनियाद पर एआई मशीन ने मृत्यु की तारीख का अंदाजा लगाया

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मॉडल का इस्तेमाल 35 से 65 साल के लोगों पर किया जा सकता है, यह भी बताया गया कि हाल के साल में मौतों से यह पता लगाया गया कि मशीन ने 78 फीसदी सही उत्तर दिया