कलयुग में कहां है बजरंगबली का निवास?

Credit: Social Media

रामजी ने कलयुग की रक्षा के लिए हनुमानजी को छोड़ दिया था और इसीलिए उन्हें कलयुग का जागृत देवता माना जाता है।

लेकिन कलयुग में हनुमान जी का निवास कहां बताया गया है और रामायण के बाद बजरंगबली कहां गए?

इन सभी सवालों का जवाब भगत गीता और तुलसीदास द्वारा लिखित रामचरितमानस में मिलता है।

पुराणों में उल्लेख है कि जहां भी राम कथा होगी, वहां हनुमान जी गुप्त रूप से उपस्थित रहेंगे।

छठी शताब्दी में हनुमानजी ने तुलसीदास को चित्रकूट के घाट पर रामजी के दर्शन दिए थे।

श्रीमद्भागवत के अनुसार हनुमान जी कलियुग में गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं।

महाभारत में उल्लेख है कि अपने अज्ञातवास के दौरान पांडव हिमवंत को पार करके गंधमादन के पास पहुंचे थे।

जब भीम सहस्रदल कमल लेने के लिए गंधमादन पर्वत पर गए तो हनुमानजी ने उनका रास्ता रोका और लेट गए।