घर की किस दिशा में पैसा रखना शुभ

आज के समय में सबको पैसे की चाहत है, लेकिन पैसा सबके पास नहीं टिकता है।

अगर आप ठीक - ठाक कामने के बाद भी आर्थिक रूप से परेशान है तो  वास्तु से जुड़ा बाते जान ले।

वास्तु में धन व सोने-चांदी के जेवरों को रहने की दिशा बताई गई है।

वास्तु के मुताबिक, पैसे या कीमती चीजों को गलत दिशा में रखने से आर्थिक रूप से परेशानी बढ़ती है।

धन को दक्षिण दिशा में रख सकते हैं लेकिन वहां रखने से न कोई लाभ है तो न कोई नुकसान। 

वास्तु के मुताबिक,  पैसे या कीमती चीजों को पश्चिम दिशा में भी नहीं रखना चाहिए।

वास्तु के मुताबिक, उत्तर दिशा में धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर जी वास करते है, इस लिए धन को इसी दिशा में रहना चाहिए।