श्री राम के परम भक्त हनुमान जी महाराज आठ चिरंजीवियों में से एक है

हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं 

इसके लिए कुछ चमत्कारी मंत्र यहांं बताए जा रहे हैं |

श्री हनुमंते नम:

इस मंत्र का उच्चारण 108 बार रुद्राक्ष की माला के साथ सच्चे मन से करें और यह उपासना संपन्न होने के बाद

अपने शोक निवारण के लिए हनुमानजी से विनती करें|

इसके बाद हनुमानजी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ावें. साथ में यदि

भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:|

प्रेत भुत बाधा दूर करने के लिए मंत्र : हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:. अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते..|

द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्|

मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए मानता : महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये..|

संकट दूर करने का मंत्र : ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा|

कर्ज मुक्ति के मंत्र : ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा|