भारत में किसके पास है सबसे ज्यादा जमीन, कौन है सबसे बड़ा जमींदार
भारत में जमीन की किमते लगातार आसमान छू रही हैं
एक रिपोर्ट के मताबिक 2030 तक नाकगिकों के लिए 40 से 80 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ेगी
लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत में सबसे ज्यादा जमीन किसके पास है
बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक भारत सरकार है
GLIS के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2021 तक भारत सरकार करीब ब 15,531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन की मालिक थी
ये सारी जमीन 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों और 51 मंत्रालयों के पास हैं