कौन हैं एलविश का समर्थन करने वाले दीपक शर्मा?
Credit: Goggle
सहायक जेल अधीक्षक दीपक शर्मा को पिस्तौल लहराते हुए डांस करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
इस दौरान उन्होंने कमर पर लगे कवर से पिस्तौल निकाली और उसे लहराते हुए डांस करने लगे।
मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था, 'दीपक ने बॉडी बिल्डिंग के लिए मुझसे 30 लाख रुपये भी लिए थे।
एलविश यादव को रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
दीपक शर्मा उससे मिलने गौतमबुद्ध नगर जेल गए थे। उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट किया था कि वे एल्विश के साथ हैं।
इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ता है कि ऐसे अधिकारी के रहते जेल में उनकी जिंदगी अच्छी गुजरेगी।
दीपक शर्मा का प्रोटीन सप्लीमेंट का बड़ा कारोबार है। उनके पास मर्सिडीज बेंज समेत कई कारें हैं।
लोग सवाल उठाते थे कि कोई सरकारी अधिकारी वर्दी में वीडियो बनाते हुए कारोबार कैसे कर सकता है।