इजरायल और ईरान में कौन ज्यादा ताकतवर… किसकी होगी ज्यादा तबाही

ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू होने का खतरा है। मध्यपूर्व में स्थित ये दोनों देश बेहद ताकतवर हैं। इनके बीच लड़ाई से बड़े पैमाने पर तबाही होगी। जानें दोनों की सैन्य ताकत कितनी है।

इजरायल और ईरान की सैन्य क्षमता में काफी अंतर है। ईरान के पास अधिक संख्या में सैनिक, टैंक और मिसाइलें हैं। वहीं, इजरायल की सेना अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।

ईरान के पास 6.1 लाख एक्टिव सैनिक हैं। साथ ही, 3.5 लाख रिजर्व जवान भी हैं। जबकि, इजरायल के पास 1.7 लाख एक्टिव और 4.65 लाख रिजर्व जवान हैं।

विमानों के मामले में इजरायल ईरान से काफी आगे है। ईरान के पास कुल 551 विमान हैं।

वहीं, इजरायल के पास 612 विमान हैं। ईरान के पास 186 लड़ाकू विमान हैं। इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं।

टैंकों की संख्या में मामले में ईरान आगे हैं। उसके पास 1996 टैंक हैं। इजरायल के पास 1370 टैंक हैं। ईरान के पास 65,765 बख्तरबंद वाहन है। वहीं, इजरायल के पास 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं।

तोप की बात करें तो ईरान के पास खुद से आगे बढ़ने वाले 580 और इजरायल के पास 650 तोप हैं।