कौन थी इतिहास की सबसे खूबसूरत तवायफ?

Credit: Social Media

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' से तवायफ एक बार फिर चर्चा में हैं।

गौहर जान एक बेहद खूबसूरत तवायफ और देश की पहली करोड़पति गायिका थीं।

कहा जाता है कि 19वीं सदी में वह सौ सोने की गिन्नियां लेकर ही किसी सभा में गाती थीं।

इन्हीं में से एक नाम था बेगम हजरत महल का, जिनकी खूबसूरती के कई नवाब दीवाने थे।

ज़ोहराबाई या ज़ोहराबाई अग्रवाली भी एक बेहद खूबसूरत वैश्या थीं और गायन में अव्वल थीं।

रसूलन बाई भी बेहद खूबसूरत तवायफ थीं और बनारस परिवार का प्रतिनिधित्व करती थीं।

लखनऊ की दिलरुबा जान भी बेहद खूबसूरत थीं, जिन्होंने मेयर का चुनाव भी लड़ा था।