अमेरिकी सरकार के जियोलॉजी सर्वे डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के माध्यम से,
नारंगी रंग होने की प्रमुख वजह पर्माफ्रॉस्ट लेयर का पिघलना है.
पर्माफ्रॉस्ट ऊपरी मिट्टी के ठीक नीचे पृथ्वी की वो परत है जो आमतौर पर साल भर जमी रहती है.
इससे नदी में आयरन की मात्रा बढ़ी है. गर्मी बढ़ने से पर्माफ्रॉस्ट तेजी से पिघल रही है.आयरन नदी को नारंगी बना रहा है.
इलाकों की जांच के दौरान पाया कि वहां का पानी बहुत ज्यादा एसिडिक हो गया है.
यह पानी इतना एसिडिक हो गया है कि यह वहां की वेजिटेशन को नष्ट कर रहा है, इसी वजह से जमीन काली हो रही है.
रिपोर्ट के माध्यम से , जांच में पाया गया कि नदियों के पानी में डिजॉल्व ऑक्सीजन की मात्रा में भी काफी कम है.