आखिर धोनी के शहर क्यों पहुंचे क्रिकेट के भगवान
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शनिवार सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचते ही सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए क्रिकेट प्रशासकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सचिन तेंदुलकर अपने फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची आये हैं।
सचिन ने कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है।
वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे ओरमांझी के लिए रवाना हो गये। सचिन तेंदुलकर युवा फुटबॉलरों से मिलेंगे।
सचिन तेंदुलकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। उनकी गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है।
पिछले साल भारत चुनाव आयोग ने उन्हें नेशनल आइकॉन नियुक्त किया था। ये कॉन्ट्रैक्ट 3 साल के लिए है।
चुनाव आयोग का उन्हें नेशनल आइकॉन बनाने का मकसद चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ाना है।