गांव या शहर के नाम के पीछे क्यों लगता है 'पुर', जानें वजह

भारत के कई गांव और शहर के नाम आप जानते होंगे, जिनके पीछे 'पुर' लगा होता है

'पुर' शब्द से हमारे देश में कई बड़े शहर जैसे कानपुर, जयपुर, उदयपुर, नागपुर, रायपुर, जोधपुर, गोरखपुर जैसे प्रसिद्ध हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है और आखिर 'पुर' का मतलब क्या होता है?

दरअसल, किसी शहर या किसी स्थान का नाम रखने के लिए एक खास शब्द के पीछे किसी स्थान विशेष के लिए उपयोग होने वाले शब्द लगा दिए जाते हैं

कई शहरों के नाम के पीछे नगर आदि लगा होता है और इसे छोटे स्तर पर देखें तो वास, मोहल्ला आदि लगाया जाता है

'पुर' एक प्राचीनतम शब्द है, जो कि संस्कृत भाषा से लिया गया है, इसका उल्लेख वेदों में से एक ऋग्वेद में मिलता है

भारतीय शहरों एवं गांवों के अलावा अफगानिस्तान और ईरान की कई जगहों के नाम के अंत में भी पुर शब्द का उपयोग देखने को मिलता है

पुर शब्द का मतलब शहर या किला होता था, ऐसे में राजा महाराजा किसी का निर्माण करने के बाद अपने नाम या किसी अन्य वस्तु, प्रसिद्ध चीज के नाम बाद पुर लगा देते थे

इसी वजह से राजस्‍थान के राजा जयसिंह ने भी जयपुर के पीछे पुर लगाया था