क्यों हजार लिखने के लिए K का किया जाता है यूज ? जानें वजह

  P.C- Google

सोशल मीडिया के जमाने में सारा खेल केवल नंबर का है।

आपने वेबसाइट पर देखा होगा कि 1000 के लिए अंग्रेजी का अक्षर K लिआ होता है।

वैसे मीलियन के लिए M, बीलियन के लिए B का यूज किया जाता है।

लेकिन हजार(Thousand) के लिए K क्यों ? चलिए बताते हैं।

दरअसल, कुछ पश्चिमी देशों की आदर्श रोमन, ग्रीक संस्कृति में CHILLOI का मतलब हजार होता है।

CHILLOI से KG, KL, KM जैसी मात्राएं बनी और जिसके बाद हजार को K से दर्शाया गया।