मुकेश अंबानी के घर का नाम Antilia क्यों है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया देश के सबसे महंगे घरों में से एक है, इसके नाम का भी अपना मतलब है

4 लाख वर्गफुटमें बना एंटीलिया 2010 में बनकर तैयार हुआ था, इसके अलग तरह के नाम ने लोगों का ध्‍यान खींचा था,जानिए इसका मतलब

कहा जाता है कि इसका नाम अटलांटिक महासागर के आइलैंड एंटीलिया के नाम पर रखा गया है, जिसका जिक्र स्‍पेनिश कहानियों में भी मिलता है

एंटीलिया पुर्तगाली भाषा के शब्‍द ‘Ante-Ilha’ से बना है, जिसका मतलब होता है Island of the Other या Opposite Island.

एंटीलिया 27 मंजिला रेजिडेंशियल टॉवर है. यह हाइटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें थिएटर, स्पा, स्विमिंग पूल, हेल्‍थ सेंटर और स्‍नो रूम भी है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में एक लाउंज एरिया है, इसे शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान ने डिजाइन किया है

यहां आपको बता दें कि एंटीलिया की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है