इन उपायों से  बच्चों पर नहीं लगती बुरी नजर

आपने अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि अगर बच्चे को परेशानी होती है तो इसका कारण बुरी नजर भी हो सकती है।

अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है और उसे कुछ परेशानियां हो रही हैं तो आप लाल मिर्च से उसकी नजर उतार सकते हैं।

लाल मिर्चों को आग में जला लें। उन्हें बच्चे के सिर के ऊपर से घड़ी की दिशा में 7 बार घुमाएं।

बच्चे की बुरी नजर उतारने के लिए मुट्ठी में नमक लें और अपने इष्ट देवता का मंत्र पढ़ते हुए बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं।

यदि बच्चे को इसका प्रकोप हो जाए तो उसे सीधा लिटाकर उसकी मुट्ठी में फिटकरी लेकर सिर से पैर तक 7 बार घुमाएं।

इसके बाद इस फिटकरी को आग में डाल दें। फिटकरी जलाने से बच्चे को लगी बुरी नजर भी दूर हो जाएगी।

आधे कटे नींबू में 7 लौंग फंसाकर बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और घर के बाहर फेंक दें जहां किसी का पैर न लगे।

बुरी नजर उतारने के लिए नमक, राई, सूखी लाल मिर्च, लहसुन और सूखे प्याज के छिलके लें, और बच्चे के सिर से पैर तक सात बार घुमाएं।