हनुमान जी के इस रूप की करें पूजा, बरसेगी सुख-समृद्धि

हनुमान चालीसा में तुलसी बाबा ने लिखा है, 'और देवता चित्त न धरही, हनुमत सेइ सर्व सुख करै' यानी दूसरे देवता भले ही ध्यान न दें, लेकिन हनुमान जी अपने भक्तों को सभी सुख प्रदान करते हैं।

संकट से उबरने के लिए हनुमान जी के उस रूप की पूजा करें जिसमें वे वरद मुद्रा में हों, हाथ में गदा लिए हों और आशीर्वाद दे रहे हों।

 यदि हनुमान जी भजन कर रहे हों या राम नाम का जाप कर रहे हों तो भक्त को भी राम नाम का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

जिस तस्वीर में हनुमान जी, भगवान राम की सेवा कर रहे हों, ऐसी तस्वीर अपने घर में लगाने से घर में धन-संपदा आती है।

तुलसी बाबा ने हनुमान चालीसा में यह भी लिखा है कि यदि कोई हनुमान चालीसा का 100 बार पाठ सात बार करता है तो उसे इससे मुक्ति न मिल कर महान सुख की प्राप्ति होती है।