अब यूपीआई एटीएम भी शुरू हो चुके हैं, जिनकी मदद से अब आप जरूरत पड़ने पर कैश भी निकाल सकते हैं.

कैश निकालने के लिए सबसे पहले यूपीआई एटीएम जाएं.

इसके  बाद आप  यूपीआई एटीएम में वह रकम चुनें जिसे आप निकालना चाहते हैं.

इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन में कोई भी यूपीआई ऐप खोलें. आपके फोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए.

इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप आपको से लिंक होना चाहिए.

 यूपीआई ऐप में स्कैनर खोलें और एटीएम स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें.

आपकी यूपीआई ऐप में आपको अपना यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जाएगा. ऐप में अपना पिन डालें.

पिन डालने के बाद यूपीआई एटीएम से आपका कैश निकल आएगा. पैसे निकालने के बाद उन्हें ध्यान से गिन लें.