आपका Mobile हो जाएगा कबाड़! जानिए वजह

Electricity KYC Scam Update नाम का एक घोटाला सामने आया। जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

कुछ जालसाज बिजली कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों को SMS और WhatsApp कर रहे हैं।

इन फर्जी मैसेज में लोगों से कहा जाता है कि वे अपनी KYC जानकारी अपडेट करें, नहीं तो बिजली काट दी जाएगी।

इन मैसेज में अक्सर ऐसे लिंक होते हैं, जिन पर क्लिक करने से आपको नुकसान हो सकता है।

इन जालसाजों को पकड़ने में सरकार के लिए 'चक्षु' ऐप काफी मददगार साबित हुआ है।

ये सरकारी ऐप है, जिस पर लोग किसी भी संदिग्ध फोन कॉल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

भारत में दूरसंचार विभाग ने 392 मोबाइल फोन ब्लॉक करने का आदेश दिया।