Tuesday, July 9, 2024
HomeAqiदिल्ली में फिर प्रदूषण की मार, AQI 450 के पार; कोहरे में...

दिल्ली में फिर प्रदूषण की मार, AQI 450 के पार; कोहरे में लिपटा NCR

India News ( इंडिया न्यूज़), Air pollution in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। बता दें, आज यानि शनिवार को दिल्ली का प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी को पार कर गया। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक दर्जन से अधिक इलाकों में शनिवार को प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहा। मालूम हो, बीते 15 अक्टूबर के बाद से राजधानी में प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है।

अगले तीन दिन तक प्रदूषण की तगड़ी मार

दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में कुछ कमी आई थी। हालांकि, इसके बाद से लगातार प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। बता दें, बीते 48 घंटे में इसमें काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बीते गुरुवार को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 था तो वहीं शुक्रवार को यह 382 और शनिवार को 400 तक पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि राजधानी में अगले 3 दिनों तक प्रदूषण में सुधार की कोई संभावना नहीं है। यानि आगामी 2 जनवरी तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा। वहीं रविवार रात अगर आतिशबाजी हुई तो यह और भी गंभीर श्रेणी में जा सकता है।

इन जगहों पर गंभीर रही हवा

जगह वायु    गुणवत्ता सूचकांक
मुंडका                  451
वजीरपुर                441
पंजाबी बाग             440
आनंद विहार            438
रोहिणी                  438

also read ; Ayodhya: 85 हजार करोड़ रुपये से होगा अयोध्या का कायाकल्प, क्या होंगी सुविधाएं, जानें प्लान

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular