Monday, July 1, 2024
HomeBreaking Newsअसम में राहुल की यात्रा पर हमला, कांग्रेस ने लगाए BJP पर...

असम में राहुल की यात्रा पर हमला, कांग्रेस ने लगाए BJP पर आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के जमुगुड़ी में BJP समर्थकों ने हमला कर दिया। सामने आई जानकारी के अनुसार, राहुल के आगमन से पहले उनके रूट पर बीजेपी कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे, तभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं। इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैमरा क्रू पर भी हमला किया।

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने जानकारी दी कि इलाके में BJP का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी इसकी तस्वीरें लेने के लिए अपनी गाड़ियों से उतरे थे। उन्होंने हमारे लिए बहुत डराने वाली स्थिति पैदा कर दी, उन्होंने एक व्लॉगर का कैमरा लौटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जयराम रमेश और कुछ अन्य लोगों की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular