Tuesday, July 9, 2024
HomeBreaking Newsहोली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4% बढ़ोतरी...

होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4% बढ़ोतरी का ऐलान

India News Delhi(इंडिया न्यूज),7th Pay Commission: होली से पहले मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को होगा फायदा

गुरुवार 7 मार्च 2024 को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का निर्णय लिया गया। सरकार के इस फैसले से करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। मार्च के अंत में सैलरी से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा। कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा। बता दें, ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 % का इजाफा हुआ है।

बढ़े हुए DA का कब से मिलेगा फायदा?

कर्मचारियों को इसका फायदा 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। यानि नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी से ही लागू होगा। इसके अलावा जनवरी फरवरी के एरियर के साथ मार्च की सैलरी में इसका भुगतान संभव है।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular