Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking Newsगैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, UAPA के तहत हुई कारवाई

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, UAPA के तहत हुई कारवाई

India News(इंडिया न्यूज़),goldie brar : केंद्र सरकार ने सोमवार (1 जनवरी) को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। बता दें, इससे पहले लखबीर सिंह लंडा को भी केंद्र सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है। मालूम हो, मौजूदा समय में ये दोनों कनाडा में छिपे हैं।
बता दें, गोल्डी बराड़ का नाम पंजाब में रंगदारी और सीमा पार से हथियार व नशे की तस्करी में भी शामिल हैं। इसके अलावा गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular