होम / Accident: तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर चली गई जान

Accident: तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर चली गई जान

• LAST UPDATED : August 18, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Accident: देश की राजधानी दिल्ली में रफ्तार के कहर से रास्ते में राह चलते लोग डर के साए में रहते हैं। ऐसा ही मामला शनिवार की सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके के में 1 तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने रोड पर जा रहे एक साइकिल पर जा रहे यात्री टक्कर मार दी। इसके तुंरत बाद बाद मर्सिडीज कार चलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया। बता दें कि कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार ने तुंरत मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

पुलिस ने FIR दर्ज की

बता दें कि पुलिस ने इस मामले FIR दर्ज कर ली है। कार चलाने वाले व्यक्ति खोज शुरु हो गई है। पुलिस ने कार की टक्कर से मौके पर दम तोड़ने वाले साइकिल पर जा रहे व्यक्ति की पहचान राजेश के रूप में की है। कार चलाने वाले व्यक्ति को खोजने के लिए पुलिस आसपास के CCTV फुटेज निकाल रही है।

बुजुर्ग महिला को कार से रौंदा

राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार के कहर की कई घटनाएं कोई नई बात नहीं है। विभिन्न घटनाए सामने आती रहती है। बता दें कि पिछले महीने ही नजफगढ़ रोड पर पिलर नंबर 412 के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को कार से रौंद दिया था। बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बता दें कि पुलिस ने मृतका की पहचान 74 वर्षीय अमरजीत कौर के रूप हुई थी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 281/106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की तहकीकात करके I-20 कार को अपने कब्जे में लिया था।

ये भी पढ़े: Auron Mein Kya Dum Tha: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में क्या…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox