India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को चुनौती देने के लिए दिल्ली के हाई कोर्ट का रुख किया। उन्होंने ED द्वारा बार-बार दिये जा रहे समन के खिलाफ याचिका दायर की है।
ED अब तक केजरीवाल को 9 समन जारी कर चुकी है। इसके बाद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर राहत की मांग की है। हाईकोर्ट की सी डिवीजन बेंच कल सुनवाई करेगी।
पिछले 8 समन पर पेश न होने के बाद केजरीवाल ने राहत मांगी थी। जमानत मिलने के बाद अब ईडी ने उन्हें 21 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल और उनके शीर्ष नेताओं ने उत्पाद शुल्क नीति में लाभ पाने के लिए पार्टी को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
आम आदमी पार्टी ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये आरोप पूरी तरह से गैरकानूनी हैं और ईडी बीजेपी की राजनीतिक विंग की तरह काम कर रही है। इस मामले में बीजेपी ने भी अपनी राय रखी है।
यह भी पढ़ें:-