होम / Arvind Kejriwal Press Conference: जेल से बाहर आते ही मिशन में जुट गए केजरीवाल! आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Arvind Kejriwal Press Conference: जेल से बाहर आते ही मिशन में जुट गए केजरीवाल! आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

• LAST UPDATED : May 16, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal Press Conference: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। दिल्ली के सीएम सुबह 10 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

जनता का आशीर्वाद मिल रहा है – केजरीवाल

बुधवार को दिल्ली में रोड शो के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान मुझे जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। दिल्ली की जनता का यह उत्साह दर्शाता है कि इस चुनाव में भारत गठबंधन भारी अंतर से जीतेगा। जनता भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़े: AIIMS Hospital Delhi: AIIMS ने शुरू किया स्मार्ट कार्ड … अब कैश निकालने या…

आज सुबह 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Arvind Kejriwal Press Conference)

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों नेता यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। आपको बता दें कि केजरीवाल अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहले ही राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं। इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल सकते हैं। यह भी देखने वाली बात होगी कि केजरीवाल यूपी आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या बयान देते हैं।

सीएम केजरीवाल हर दिन कर रहे हैं रोड शो

10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वह हर दिन रोड शो के साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। शीर्ष अदालत के आदेश के अनुसार उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर करना होगा। 1 जून तक चुनाव प्रचार के दौरान वह न तो दिल्ली सीएम ऑफिस जाएंगे और न ही सचिवालय। वह सिर्फ पार्टी की चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal: अभिषेक मनु सिंघवी को मिल सकता है ‘इनाम’, CM केजरीवाल कर रहे…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox