India News Delhi (इंडिया न्यूज)Atishi Election Commission: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अपने पत्र में आतिशी ने चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने के लिए 2 दिनों का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, आतिशी ने इसके पीछे चुनाव की तैयारियों का हवाला दिया है।
बता दें, चुनाव आयोग ने उनके बीजेपी में शामिल होने या जेल जाने का सामना करने वाले दावे पर जवाब मांगा है। आयोग ने उनसे सोमवार (8 अप्रैल) दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा था। तब चुनाव आयोग ने कहा था कि नोटिस के हर एक पैरा का लिखित में जवाब दिया जाए।
बता दें, तीन दिन पहले आतिशी ने बीजेपी जॉइन करने का ऑफर मिलने का आरोप लगाया था। तब आतिशी का कहना था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी मिला और धमकी भी। आगे उन्होंने यह भी दावा किया था कि अगले 2 महीने में ‘आप’ के 4 नेताओं की गिरफ्तारी होने वाली है। आप नेता के अनुसार, उनके बाद सौरभ भारद्वाज को अरेस्ट किया जाएगा। फिर दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा भी गिरफ्तार होंगे।
Read More: