India News Delhi (इंडिया न्यूज़), CBSE Compartment Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में असफल हुए परीक्षार्थियों के लिए 15 जुलाई से कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 1,32,000 और 12वीं की परीक्षा में 1,22,000 से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2024 के बोर्ड रिजल्ट के साथ ही सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जुलाई माह में आयोजित की जाएंगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन:
सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट के साथ अपने स्टेटमेंट में कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा संभवत: 15 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने यह भी बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा की फाइनल तारीख मई के अंतिम हफ्ते में जारी की जाएगी।
Read More: