Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiCEIR Portal: अब CEIR पोर्टल के जरिये पा सकते हैं अपना गुम...

CEIR Portal: अब CEIR पोर्टल के जरिये पा सकते हैं अपना गुम या चोरी हुआ मोबाइल फोन, जानें पूरा तरीका

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), CEIR Portal: यदि आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गया है, तो अब चिंता की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से आपका फोन मिल सकता है। यह पोर्टल, जिसे सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) कहा जाता है, चोरी, लूट या गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने में काफी सहायक है।

इस पोर्टल की मदद से देशभर में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन दिल्ली में ट्रेस (3.4 लाख) और ब्लॉक (5.5 लाख) किए गए हैं। शाहदरा जिला पुलिस ने इस तकनीक का उपयोग करके पिछले दो महीनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश से कुल 211 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस प्रक्रिया में पुलिस ने 130 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया।

CEIR Portal: टीम हुई तैनात

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में चोरी, लूटे या गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों की जांच और बरामदगी के लिए 12 टीमों का गठन किया गया था। 15 मार्च से इन टीमों ने जांच शुरू की। इस प्रक्रिया के दौरान तकनीकी निगरानी टीम की सहायता ली गई और CEIR पोर्टल का उपयोग करके सभी चोरी, गुम हुए और लूटे गए मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट किया गया, जिसके बाद उनकी ट्रेसिंग शुरू हुई। कुछ चोरी हुए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) आदि निकाली गई और स्थानीय सूत्रों से भी मदद ली गई।

ऐसे करें शिकायत

  • मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर तुरंत केंद्र सरकार की वेबसाइट www.ceir.gov.in पर जाएं।
  • फिर वेब पोर्टल पर मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का ऑप्शन चुनें।
  • यहां आईएमईआई नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करें और फोन को ब्लॉक कर दें।
  • इसके बाद नियमित रूप से पोर्टल पर जाकर स्थिति की जांच करते रहें।
  • जब चोरी या गुम हुआ मोबाइल फोन मिल जाए, तो पोर्टल पर जाकर उसे अनब्लॉक करें।
  • यह पूरी प्रक्रिया नो योर मोबाइल (KYM) ऐप के माध्यम से या 14422 पर कॉल करके भी की जा सकती है।

Read More:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular