India News Delhi ( इंडिया न्यूज ), Delhi Crime: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई कुणाल भड़ाना की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। हत्याकांड में पुलिस का कहना है कि स्थानीय कांग्रेस नेता के भाई की हत्या पैसों के लेनदेन में हुई रंजिश के कारण हुई है। पैसों के लेन-देन की वजह से ही कुणाल को गोली मारी गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नवादा कोह के निवासी कुणाल भंडाना को रात में करीब 11 बजकर 15 मिनट पर मस्जिद चौक के पास गोली मार दी गई।
Also Read- Medha Patkar: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को 5 महीने की जेल, जानें क्या है मामला?
स्थानीय कांग्रेस नेता और मृतक के भाई ज्योतेंद्र भड़ाना (रिंकू) ने कुणाल की हत्या की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यह बताया गया है कि कुणाल और उसका दोस्त मस्जिद चौक के पास खड़े थे जब यह घटना घटी।
मस्जिद चौक के पास ही विजय , बिल्लू और दो अन्य लोग वहां पहुंचे और उससे झगड़ा करने लगे। ज्योतेंद्र भड़ाना ने पुलिस को बताया कि उनके भाई और विजय और बिल्लू मे कई दिनों से आपसी रंजिश चल रही थी।
Also Read- Litchi Ice Cream: क्या आपने कभी खाई है टेस्टी लिची आइसक्रीम, जानिए इसकी आसान रेसिपी