India News(इंडिया न्यूज़),Delhi : पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में 4 दोषियों को यह कहते हुए जमानत दे दी है कि वे लगभग 14 वर्षों से सलाखों के पीछे हैं। मालूम हो, इससे पहले अक्टूबर 2023 में साकेत कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, अजय कुमार और बलजीत मलिक को हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील लंबित होने तक दोषियों की सजा निलंबित रहेगी। बता दें, टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या 30 सितंबर 2008 को दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर हुई थी। उस समय सौम्या नाइट शिफ्ट करके ऑफिस से अपने घर लौट रही थीं।